HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है। दोनों मंत्रियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर से पूछा है कि वे केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को उसका हक कब दिलाएंगे। कांग्रेस मंत्रियों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश विरोधी है और हिमाचल को केंद्र से मिलने वाली राशि को रुकवा रही है।
हर्षवर्धन और विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एनपीएस कर्मचारियों के अंशदान और सरकार के हिस्से के लगभग 10 हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारकर बैठी हुई है। उन्होंने मांग की कि जब 1.36 कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल चुका है तो केंद्र को हिमाचल सरकार व एनपीएस में शामिल रहे कर्मियों को 10 हजार करोड़ रुपये तुरंत वापस लौटने चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कांग्रेस मंत्रियों ने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर केंद्र सरकार ने प्रदेश पर कई पाबंदियां लगाई हैं, जिसके तहत इस वित्त वर्ष में ऋण लेने की सीमा 6600 करोड़ रुपये तय की गई है। उन्होंने जेपी नड्डा से अपील की कि वे हिमाचल में आकर सनसनी फैलाने के बजाय गरिमा में रहकर और तथ्यों पर आधारित बात करनी चाहिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group