लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल पुलिस ने पकड़े अवैध लकड़ी तस्करी के 29 वाहन, मामला दर्ज

PARUL | 23 अगस्त 2023 at 2:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की पुलिस ने एक बड़े काम को अंजाम दिया है। जहां पुलिस ने करीब 29 अवैध लकड़ी के ट्रकों को पकड़ा। इन सभी अवैध ट्रकों को पंजाब ले जाया जा रहा था। बता दें कि पुलिस इन अवैध लकड़ी के ट्रकों की तलाश काफी पहले से कर रही थी। जिसके लिए इन्होने पहले से ही ऑपरेशन की तैयारी कर रखी थी। इस ऑपरेशन के लिए पहले ही एसपी ऊना और कांगड़ा पर आधारित संयुक्त टीम का गठन कर दिया गया था। बीती दो रातों से यह ऑपरेशन जारी था। जिसमे पुलिस ने ट्रकों को काबू किया।

बताया गया है कि सीएम सुक्खू द्वारा पुलिस विभाग को वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए थे। एसपी ऊना अर्जित सिंह ठाकुर और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री इस घटना को अंजाम देने के लिए खुद मौजूद रहे। पुलिस ने इस घटना की एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। इस मामले की जांच को लेकर डीजीपी संजय कुंडू भी पंजाब बॉर्डर के साथ लगते ऊना के गगरेट गांव पहुंचे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने रात को लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें कि ट्रक चालक के पास लकड़ी ले जाने हेतु कोई भी दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बतया कि ऑपरेशन शुरू हो चुका था जिसके बाद उनकी टीम ने गगरेट क्षेत्र में सुबह करीब चार बजे के आसपास लकड़ी से लदे 20 ट्रक और छोटी गाड़ियां काबू की गई।

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई गाड़ियों में से कई गाड़ियां अवैध तरीके से लकड़ी को पंजाब के होशियारपुर में जा रही थी। इसके साथ-साथ पुलिस को पंजाब के कुछ आढ़तियों के भी संपर्क इस लकड़ी से मिले हैं उनके खिलाफ भी जल्द कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल सभीलोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें