HNN / ऊना
हिमाचल में पंजाब की युवकों द्वारा गुंडागर्दी की सारी हदें पार की गई। प्रदेश में कुछ महीने पहले भी बाहरी पर्यटकों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया था। मामला जिला ऊना का है जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान पर पंजाब के युवकों द्वारा मारपीट की गई। इतना ही नहीं इन युवकों ने बाइक पर सवार होकर पुलिस जवान को सड़क पर घसीटते हुए काफी आगे तक ले गए।
यह सारी वारदात सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। तो वही पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान पुलिसकर्मी ने पंजाब नंबर की एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका और उन्हें ट्रैफिक रूल्स बताएं। इसी दौरान अचानक युवक वहां से भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका, तो इन्होंने पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ा दी और उसे थोड़ी दूरी तक घसीटते हुए ले गए।