हिमाचल ने हरियाणा को हराकर किया फ़ाइनल में प्रवेश

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

ऐतिहासिक चौगान मैदान में दशमेश कबड्डी कप का आयोजन

HNN/ नाहन

श्री गुरू नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित दशमेश सेवा सोसायटी, दशमेश रोटी बैंक के सौंजन्य से 3 दिवसीय दशमेश कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। दशमेश कबड्डी कप के देर रात चले मुकाबलों में हरियाणा की टीम को हराकर हिमाचल की टीम ने फ़ाइनल में प्रवेश किया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी पंजाब के अध्यक्ष राजिंद्र सिंह, युथ अध्यक्ष अमनिंद्र सिंह, मनदीप सिंह, दिलबाग सिंह ने शिरकत की।

जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रदेश वर्ष कबड्डी कप का आयोजन करवाया जाता है। लेकिन 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जारी गाइडलाइन अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड हिमाचल की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि देर रात तक चले मुकाबलों में लड़कियों में हिमाचल ने हरियाणा को हराकर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया।

जबकि इससे पूर्व हरियाणा की जिंद से पहुंची टीम व सिरमौर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इससे पूर्व पांवटा व शिलाई के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शिलाई ने जीत दर्ज की। इसके पश्चात कालाअंब व कौलावाला भूंड की टीम के बीच मुकाबलें हुए। जिसमें कालाअंब ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर सोसासटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, हरप्रीत कौर, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, दलीप सिंह, राजिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

The short URL is: