लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल घूमने आए पंजाब के पर्यटकों को तेज़ रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, दो की मौत

Ankita | 27 जून 2023 at 11:54 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

प्रदेश के मंडी जिले के पनारसा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां पंजाब के लुधियाना से कुल्लू-मनाली घूमने आए पर्यटकों को एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार, पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड भारतनगर सिरसा और सतविंद्र, पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

इन दोनों के साथ घूमने आए एक अन्य पर्यटक बलविंदर कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पंजाब से अपने परिवार व दोस्तों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आया था। वापस जाते हुए वे सभी मंडी में एक ढाबे पर रुके थे। रविंद्र और सतविंद्र पार्किंग में खड़े थे तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें