HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 की रफ्तार बेहद धीमी पड़ गई है। राज्य में बेहद कम मामले इन दिनों संक्रमण के सामने आ रहे हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश के जिले अब धीरे-धीरे इस महामारी से मुक्त होने लग पड़े हैं। प्रदेश के 4 जिले ऐसे हैं जहां अभी एक भी मामला संक्रमण का नहीं है जबकि अन्य जिलों में भी बेहद कम मामले हैं।
बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर अभी कोरोना फ्री है। इसके अलावा राज्य में एक्टिव मामले भी बेहद कम है। प्रदेश में 56 कोरोना केस बाकी रह गए हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 84 हजार 648 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसमें से दो लाख 80 हजार 458 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हुए हैं। प्रदेश में 4115 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group