लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के 3 जिलों में 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

Ankita | 22 अगस्त 2023 at 9:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, जिला मंडी और बिलासपुर में सभी शिक्षण संस्थान 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। सभी जिलों के उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

23 और 24 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने जिले में 22 से 25 अगस्त के मध्य भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पीछे हुई बारिश के कारण जिले में अभी भी संबंधित विभागों से भूस्खलन की घटनाओं और सड़कों के अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। इसे देखते हुए 23 और 24 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है।

वहीं, सभी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें