अस्पतालों में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारी बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे मतदान
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 1 जून 2024 को मतदान होना है। इस दिन राज्य के सभी अस्पताल खुले रहेंगे। बता दें बड़े अस्पताल ही नहीं बल्कि उपकेंद्र-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुले रहेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों पर ऐसा किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पतालों में आपात स्थिति में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे। ड्यूटी देने वाले कर्मचारी अपना फार्म भरकर खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सहायक निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचाएंगे।
इसके बाद उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलेगी। बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदान वाले दिन स्वास्थ्य संस्थान खुला रखने के निर्देश जारी हुए हैं।
अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खुला रखने के लिए स्टाफ की तैनाती की जा रही है और चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group