हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर नहीं आ सकेंगे विद्यार्थी, शिक्षा मंत्री ने…

HNN/ शिमला

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर विवाद जारी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि इस संबंध में जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता स्कूल और कॉलेज में हिजाब नहीं पहना जाए। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का भी बड़ा बयान सामने आया है।

शिक्षा मंत्री ने आज साफ तौर पर कह दिया है कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी हिजाब पहनकर नहीं आएंगे। यानी कि चाहे वह स्कूल हो या कॉलेज सभी विद्यार्थियों को तभी प्रवेश मिलेगा अगर वह प्रॉपर तरीके से तय ड्रेस कोड में आएंगे। वहीं दूसरी तरफ 17 फरवरी से स्कूल भी खुलने जा रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों को नियमों का पालन करना होगा।

अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर पूर्ण तौर पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को तय ड्रेस कोड में ही आना होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को धार्मिक रंग देना गलत है। यह मुद्दा नहीं होना चाहिए। हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेजों में आना गलत है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: