हिमाचल के शक्तिपीठों में हजारों भक्तों ने नवाया शीश, लाखों का चढ़ा चढ़ावा

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में बाहरी राज्यों समेत प्रदेश भर के कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि कोरोना संकट के इस दौर में भी श्रद्धालुओं की आस्था जरा भी डगमगाई नहीं है और श्रद्धालु दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।

बता दें कि आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी, श्री चामुंडा मंदिर और ज्वालामुखी मंदिर मां के जयकारों से गूंज उठे।

इसके अलावा जिला ऊना स्थित चिंतपूर्णी मंदिर और जिला बिलासपुर से नयनादेवी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रदेश के चार शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी में अश्विन नवरात्र मेले के पहले दिन 24 लाख 73 हजार 440 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा 19 ग्राम 700 मिली सोना और दो किलो 215 ग्राम 500 मिली चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। दूसरे नवरात्र पर प्रदेश में शक्तिपीठों में 55490 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: