The government gave a big gift to lakhs of people of Himachal,

हिमाचल के लाखों लोगों को सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब जमीन की रजिस्ट्री….

HNN / शिमला

हिमाचल के लाखों लोगों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। नई व्यवस्था के तहत लोगों को अब पटवारघरों व तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद अपने आप ऑनलाइन इंतकाल दर्ज हो जाएगा। राजस्व विभाग की वेबसाइट e.himbhoomi.nic.in पर यह सुविधा उपलब्ध है।

इस व्यवस्था से न केवल लोगों को भीड़ से छुटकारा मिलेगा बल्कि समय भी बचेगा। बता दे कि पहले रजिस्ट्री की नकल लेकर लोगो को पटवारी के पास इंतकाल दर्ज करवाने जाना पड़ता था। इसके बाद संबंधित पटवार सर्कल का दौरा कर तहसीलदार इंतकाल चढ़ाता था। प्रदेश भू-अभिलेख निदेशक हंसराज चौहान ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों की 177 तहसीलों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।


Posted

in

,

by

Tags: