HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में उपभोक्ताओं को चना दाल अब जहां पहले से अधिक मूल्य पर उपलब्ध होगी तो वही मलका दाल के दाम में गिरावट आई है। यानी कि उपभोक्ताओं को चना दाल जहां महंगी मिलेगी वहीं मलका सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी। प्रदेश के 19.40 लाख राशन कार्ड धारकों को मलका सात रुपये सस्ती मिलेगी जबकि दाल चना एक से तीन रुपये तक महंगी मिलेगी।
दालों के नए रेट लागू हो गए हैं और राशन कार्ड धारकों को इन्हीं दाम पर दालें मिलेंगी। मलका एपीएल, बीपीएल और आयकर दाताओं काे सात रुपये कम दाम पर मिलेगी। दाल चना पूर्व के दाम से तीन रुपये महंगी आयकर दाताओं को जबकि अन्यों को एक रुपये महंगी मिलेगी। अभी मूंग दाल की सप्लाई आनी है और उसके भी नए दाम लागू हाेंगे। उधर, राशन डिपो में आधा किलो आटा और चावल भी आधा किलो ज्यादा मिल रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group