HNN / शिमला
देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से कड़ा सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर वतन पर मर मिटने की शपथ लेकर 314 युवा अफसर शनिवार को भारतीय थलसेना का अभिन्न अंग बन गए हैं। इनमें हिमाचल के 17 और सैनिक बहुल प्रदेश उत्तराखंड के 29 युवा भी शामिल हैं। जबकि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 51 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। इस में हिमाचल के 17 युवाओ में से ग्राम पंचायत जगनोली के मनीष कुमार भी शामिल है।
उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता सूबेदार मदन लाल सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। वही , घुमारवीं के कसोहल के अभिषेक चौहान 21 साल की उम्र में भारतीय सेना में लेफ्टिनेट बने हैं। अभिषेक के पिता अनिल चौहान घुमारवीं में दुकान करते हैं। वहीं, माता अंजु चौहान निजी स्कूल में अध्यापिका हैं।
गांव पलियार, तहसील खुंडियां के अंकित राणा भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंकित के पिता देहरादून में मेकेनिक हैं और माता गृहिणी हैं। देहरा तहसील के गांव कोठार के अंशुल ठाकुर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे। कसौली-गढ़खल पंचायत के लक्ष्य शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं।