2016 में 14 पंजाब रेजिमेंट में हुए थे भर्ती, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुए शहीद
HNN / हमीरपुर
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेटे रोहिन कुमार को मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया। यह मेडल उन्हें अगस्त 2020 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर अदम्य साहस और विशिष्ट वीरता के लिए मिला। बता दे कि 25 वर्षीय रोहिन जब आतंकियों पर अपनी मीडियम मशीनगन से आक्रमण कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें गोली लग गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घायल अवस्था में भी रोहिन अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों से लोहा लेते रहे और फायरिंग करते रहे। इसी बीच देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए वह शहीद हो गए। रोहिन 2016 में 14 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इकलौते बेटे की शहादत ने जहां परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया, वहीं परिजनों को रोहिन के अदम्य साहस और वीरता पर गर्व भी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group