हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की चहलकदमी, पर्यटन कारोबार में आई तेजी

HNN / शिमला

हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर त्योहारों के चलते सैलानियों की खासी चहल-कदमी बढ़ रही है। राजधानी शिमला के साथ-साथ मनाली, धर्मशाला, डलहौजी में सैलानी इन दिनों सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे है। वीकेंड पर भारी तादाद में सैलानियों के उमड़ने से त्योहार सीजन में पर्यटन कारोबार में तेजी आई है। ऐसे में अब पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि विंटर सीजन के दौरान उनके कारोबार में और तेजी आएगी।

वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के लोग बर्फ के दीदार के लिए कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं। वही सैलानियों की आमद बढ़ने से होटलों की ऑक्युपेंसी में भी बढ़ोतरी हुई है। होटलों में ऑक्युपेंसी दर 70 फ़ीसदी से अधिक दर्ज की गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: