छात्र-छात्राएं काउंसलिंग के लिए इस दिन तक करें आवेदन….
HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में 1,015 सीटें भरी जानी है। यह सीटें एमबीबीएस और बीडीएस की भरी जाएंगी। अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (एएमआरयू) ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। बता दें काउंसलिंग नीट प्रवेश परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर शुरू हुई है। छात्र-छात्राएं 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कहां पर कितनी सीटें खाली…….
आइजीएमसी शिमला में 120, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 120, डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में 120, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक मंडी में 120, पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में 120 और डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 120 सीटें भरी जाएंगी। डेंटल कॉलेज : गवर्नमेंट कॉलेज शिमला में 75, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में 60, डेंटल कॉलेज नालागढ़ में 60 और हिमाचल इंस्ट्रीट्यूट डेंटल साइंस पांवटा साहिब में 100 सीटें हैं।
ये रहेगा शेड्यूल…….
20 अगस्त तक आवेदन लेने के बाद एएमआरयू 22 को प्रोविजनल कंबाइंड एंड कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पहले राउंड की अस्थायी सीटों का आवंटन 29 और अंतिम आवंटन 30 अगस्त को होगा। पहले राउंड के चयनित छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज में 30 अगस्त से 5 सितंबर तक दाखिता ले सकते हैं। दूसरे राउंड के लिए खाली सीटें 6 सितंबर को साइट पर प्रदर्शित की जाएंगी। इसके बाद 7 से 27 सितंबर तक काउंसलिंग होगी। तीसरा राउंड 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद बची सीटों के लिए काउंसलिंग का स्ट्रे राउंड 19 से 30 अक्तूबर तक चलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group