HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के चार खिलाड़ियों – यामिनी दैहलू, सूरज शर्मा, सांरग शर्मा और उपासना – का चयन एशिया कोर्फबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह चैंपियनशिप 4 से 10 नवंबर को हांगकांग में आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष बीआर सुमन ने बताया कि हिमाचल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
हिमाचल की टीम ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में आयोजित वरिष्ठ कोर्फबाल चैंपियनशिप में उपविजेता का खिताब जीता था। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप 15 से 31 अक्टूबर को लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम हांगकांग के लिए रवाना होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल कोर्फबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने चारों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई है। यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक गर्व का पल है और यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group