HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में आज मौसम खराब बना हुआ है। वहीं प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला भी जारी है। सैकड़ो मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 10:00 बजे तक 146 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इसके अतिरिक्त 301 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 जल आपूति योजनाएं ठप चल रही हैं। सबसे ज्यादा सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर शिमला, कुल्लू, मंडी जिले में प्रभावित हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 21 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group