HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज मौसम खराब बना हुआ है। वहीं बीते कल हुई भारी बारिश के चलते कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश कई जगह जमकर अपना कहर बरपा रही है।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में आज से 18 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिरमौर, सोलन, शिमला व कांगड़ा में आगामी दो दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बरसात को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को अपनी यात्रा मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करने को कहा गया है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group