HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र जिला चंबा रहा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। चम्बा में भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 रही।
भूकंप का झटका चंबा स्थित भूकंप के केंद्र से 76.34 किमी के दायरे में महसूस किया गया। हालांकि इन भूकंप के झटकों से किसी प्रकार की कोई नुक्सान की खबर तो नहीं मिली है लेकिन बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।