Now students will be able to do B Pharma course in these two colleges of Himachal

हिमाचल के इन दो कॉलेजों में अब छात्र कर पाएंगे बी फार्मा का कोर्स

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत दो कॉलेजों नगरोटा और सिराज को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से बी फार्मा प्रथम वर्ष का कोर्स चलाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। हाल ही में पीसीआई की टीम ने तीन कॉलेजों नगरोटा, सिराज और रक्कड़ का दौरा किया था और इन कॉलेजों में दी जा रही सभी सुविधाओं का आकलन किया था।

इनमें से दो कॉलेजों नगरोटा और सिराज में व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई, जिस कारण इन कॉलेजों के लिए बी फार्मा कोर्स प्रथम वर्ष के लिए 60-60 सीटें भरने की मंजूरी दे दी है। उधर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधिष्ठाता अकादमिक जयदेव ने बताया कि नगरोटा व सिराज कॉलेज को बी फार्मा कोर्स चलाने की अनुमति मिल गई है। इनमें 60-60 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया का शेड्यूल आज जारी कर दिया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: