HNN / शिमला
सोलन-शिमला की वादियों को निहारते हुए रोमांचक सफर की चाह रखने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, अब क्रिसमस और नववर्ष के लिए रेलवे ने कालका-शिमला ट्रैक पर विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी 20 से 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
खास बात यह है कि इसमें बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी, इसका किराया सामान्य होगा। गौरतलब है कि इन दिनों शिमला आने वाले सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मैदानी राज्यों से काफी लोग शिमला आकर क्रिसमस और नया साल मनाना पसंद करते हैं। तो वहीं कुछ लोग इन दिनों हिमपात के चलते शिमला पहुंचते हैं।
ऐसे में ज्यादातर सैलानी विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक से सफर करना पसंद करते हैं। सैलानियों की पसंद को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि क्रिसमस और नववर्ष के लिए स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी कालका से दोपहर 1:00 बजे चलेगी और शाम 7:00 बजे के करीब शिमला पहुंचेगी। इसी तरह से शिमला से सुबह 9:00 बजे यह रवाना होगी और 2:00 बजे के करीब कालका पहुंचेगी।