Himachal's daughter Tanuja became a Major in the army, lost her father at a young age

हिमाचल की बेटी तनुजा सेना में बनी मेजर, छोटी-सी उम्र में खो दिया था पिता को

मां ने किया कड़ा संघर्ष, दोनों बच्चों की पढ़ाई में नहीं छोड़ी कोई कसर

HNN / मंडी

भारतीय सेना में मेजर बन तनुजा ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। छोटी-सी उम्र में पिता को खोने के बाद तनुजा ने ठान लिया था कि वह अपने पिता की तरह देश के लिए अपनी सेवाएं देगी। बता दें कि तनुजा 6 साल की थी जब उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके पिता भारतीय सेना के सिग्नल कोर में सेवाएं दे चुके थे।

पति की मौत के बाद तनुजा की मां रेखा कुमारी ने हार नहीं मानी और कड़े संघर्ष से चंडीगढ़ और हमीरपुर में नौकरी कर दोनों बच्चों को बेहतरीन परवरिश और उच्च शिक्षा दिलाई। जिसके चलते तनुजा ने आज यह मुकाम हासिल किया और वह भारतीय सेना में मेजर बन गई। तनुजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया है।


Posted

in

,

by

Tags: