HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बुधवार के बाद वीरवार को भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी होने से तापमान भी लुढ़क गया है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि वीरवार सुबह से ही लाहौल-स्पीति में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया।
बर्फबारी होने से जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग भी घरों में दुबक गए हैं। रोहतांग दर्रा सहित बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज, टशीगंग, किब्बर, लंगचा, कोमिक, लोसर, क्योटो, हल, रंगरिक में बर्फबारी हो रही है।
इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है।