लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल की अंतर-14 कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेगी हरिपुरधार की अदिति

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
10 अक्तूबर, 2024 at 8:39 pm

संगड़ाह खंड से मात्र 1 तो सिरमौर जिला से हुआ 2 का चयन

HNN/संगड़ाह

सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डॉ परमार पब्लिक स्कूल हरिपुरधार की छात्रा अदिति राणा का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अदिति के पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिउड़ी खड़ाह में टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं। उनके राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन व हिमाचल की कबड्डी टीम में चयनित होने से स्कूल के शिक्षकों, छात्रों व उनके अभिभावक काफी उत्साहित हैं। अदिति को कबड्डी की कोचिंग देने वाले दिउड़ी खड़ाह स्कूल में शारीरिक शिक्षक रहे सुरेन्द्र शर्मा व पूर्व कबड्डी खिलाड़ी विनय छिंटा ने बताया कि, पिछले साल भी वह राज्य अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम से खेल चुकी है।

उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता महाराष्ट्र में होनी है और अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। कल शिमला के सुन्नी में संपन्न राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से प्रदेश की टीम के लिए जहां सिरमौर के शिक्षा खंड संगड़ाह से अदिति का चयन हुआ, वहीं शिलाई खंड से भी जानकारी के अनुसार 1 छात्रा चयनित हुई।2 हरिपुरधार कॉलेज में डॉ ललित गुलेरिया ने संभाला प्राचार्य का कार्यभार संगड़ाह। सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ ललित के गुलेरिया द्वारा कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के स्टाफ व छात्रों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

इससे पहले कार्यवाहक प्राचार्य रहे प्रो कर्म दत्त, प्रो कर्ण मोहिल, प्रो पूनम कुमारी, सहायक प्राध्यापक रोहित शर्मा, सहायक प्राध्यापक वर्षा रानी, सहायक प्राध्यापक पूर्वाशी व नान टीचिंग स्टाफ सदस्य सलिंदर, नरेश लंबा, रमेश कुमार तथा राकेश ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। डॉ ललित ने कहा कि, छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना व शिक्षा के स्तर में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841