HNN/ऊना
नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 29 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई है। हादसा चुरूडू के समीप पेश आया है। रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक की पहचान मोहम्मद हारून पुत्र युसुफ निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह वर्तमान में अंब क्षेत्र में रहता था। जानकारी के मुताबिक प्रवासी युवक शुक्रवार रात्रि चुरूडू रेलवे ट्रैक पर मौजूद था। इसी दौरान हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रेलवे पुलिस जांच कर रही है कि युवक ट्रैक पर कैसे पहुंचा। रेलवे पुलिस चौकी के कार्यकारी प्रभारी मोहिंदर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group