HNN / शिमला
राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल नारकंडा में आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई । जानकारी के अनुसार आज बतनाल के पास अचानक ही हिमखंड गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी (HP 06A -6203) उसकी चपेट में आ गई।
हादसे के वक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिन्हे हल्की चोटें आई। घायलों में चमन लाल (63) निवासी कुमारसैन, उनकी बेटी स्वीटी(35) और पोती इनाया (8) साल शामिल है। उधर, पुलिस चौकी नारकंडा के कर्मचारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।