लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिट एंड रन मामले में दोषी को 6 माह की सजा, जुर्माना भी लगाया

Ankita | 12 सितंबर 2023 at 9:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ पांवटा साहिब

हिट एंड रन के मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायिक दंडाधिकारी धिकारी प्रथम श्रेणी की न्यायाधीश प्रियंका देवी की अदालत ने 6 माह की सजा और 3200 जुर्माना लगाया है।

सहायक जिला न्यायवादी दीक्षित शर्मा ने बताया कि दोषी धनवन्तरी शर्मा (59) वर्ष पुत्र स्वरुप शर्मा निवासी 87 सुभाष नगर मनीमाजरा, थाना मनीमाजरा चंडीगढ़ को धारा 279, 337, 338 आईपीसी 187, 196 एमवी एक्ट तहत 6 माह की सजा एवं 3200 रुपए के जुमाने की सजा सुनाई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जुर्माना अदा न करने की सूरत में 15 दिन की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।सहायक जिला न्यायवादी ने बताया कि शिकायतकर्ता हुक्म सिंह निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाने में सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कराया था। मामला 30 नवंबर 2011 का है।

शिकायत में बताया गया कि शाम करीब 5:30 बजे वह अपने घर के बाहर सड़क एनएच 72 (अब एनएच 07) कोलर में खड़ा था तो इसी बीच तेज रफ्तार कार चालक उसके भतीजा देविन्दर सिंह पुत्र नसीब सिंह को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की। तफ्तीश पूरी होने के बाद पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया। अदालत में 15 गवाहों के बयान के बाद आरोपी को दोषी माना गया। उसे 6 माह का साधारण कारावास और 3200 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें