HNN/ नाहन
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ऐसे में एक तरफ जहां हिंदू जागरण मंच ने इसका कड़ा विरोध किया तो वहीं दूसरी तरफ इस बाबत मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
आज प्रांत मंत्री मानव शर्मा सहित सुनित गुप्ता ज़िला सचिव , युवा वाहिनी अध्यक्ष अरुण शर्मा , महामंत्री विपिन चौहान , विकेश ,सागर, प्रेम, थाना अध्यक्ष विशाल भारद्वाज के साथ कई कार्यकर्ता थाना पहुंचे और उन्होंने मामला दर्ज करवाया।
प्रांत मंत्री मानव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फेसबुक आईडी जिस पर पहले से देशद्रोह एवं धार्मिक सदभाव बिगाड़ने की धाराओ के तहत मामला दर्ज है और जाँच चली हुई है उस आईडी से अब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है।
मानव शर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर हिंदू जागरण मंच के किसी भी कार्यकर्ता पर कोई भी आँच आती है तो हिंदू जागरण उग्र रूप धारण करेगा।