HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में बस स्टैंड के समीप हार्डवेयर स्टोर में अचानक देर रात आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। तो वही साथ लगती रेडीमेड कपड़े की दुकानों में भी आग से काफी नुक्सान हुआ है।
लोगों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पीड़ित व्यक्ति को इस अग्निकांड से करोड़ों का नुक्सान हुआ है।
हालांकि दुकान में आग कैसे लगी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। उधर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।