HNN/ काँगड़ा
नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं. 9 में सन्तोष हार्डवेयर की दुकान में भीषण अग्निकांड हुआ है। आधी रात को भड़की इस आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे दुकानदार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वही आगजनी की सूचना मिलने के बाद एसडीएम और स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने पीड़ित को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाली उपमंडल के तहत संतोष मैटल हार्डवेयर की दुकान में आधी रात को अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगती देख अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया गया परंतु तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निकांड की इस घटना में दुकान के मालिक वीरेंद्र महाजन पुत्र कृष्ण देव निवासी वार्ड नंबर 9 को 15-16 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उधर, डीएसपी जवाली मनोज कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group