लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

हादसे में घायलों को तुरंत पहुंचाएं अस्पताल

PRIYANKA THAKUR | 16 मार्च 2022 at 4:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

HNN / चम्बा

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया परिवहन विभाग का विशेष अभियान लगातार जारी है। जिला चम्बा के विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है। चम्बा रंगदर्शन के कलाकारों ने जड़ेरा व साहो, युवा किसान मंच टिकरी ने राजकीय महाविद्यालय सलूणी व सुंडला बाजार, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच ने खुशनगरी व नकरोड़, आर्यन कला मंच उदयपुर ने डलहौजी व बाथरी तथा प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ने होली व धरवाला में लोगों को जागरूक किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कलाकारों ने बताया कि अगर कहीं कोई हादसा हो जाए तो तुरंत पीड़ितों की मदद करें। नजदीक के अस्पताल पहुंचाएं और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दें। हादसे का शिकार हुए लोगों का समय पर उपचार होने से उनकी जान को बचाया जा सकता है। गुड सेमटेरियन के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि अक्सर सड़क हादसों और आपातकालीन स्थिति के दौरान लोग मदद करने से परहेज करते हैं। तुरंत उपचार न मिलने पर प्रभावितों को जान तक गंवानी पड़ती है। अगर समय पर घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बच सकती है।

यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि जरा सी जल्दबाजी और लापरवाही से दुर्घटना का खतरा बन जाता है। कभी-कभी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिससे जीवन भर पछताने के सिवा कुछ नहीं रह जाता। इसलिए जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। यातायात नियम पुलिस अथवा परिवहन विभाग के चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।

इसलिए जीवन में ईमानदारी से यातायात नियमों का पालन करें तथा अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करें। केवल जागरूकता से ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाना संभव है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि विभाग का यह जागरूकता अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]