HNN / संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते डुंगी के ट्रांसफार्मर से निकली तारे पेड़ से लटकी होने से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छाल के पेड़ अथवा झुरमुट से होकर गुजर रही इन तारों से बारिश के दौरान स्थानीय लोगों के अनुसार कईं बार स्पार्किग भी होती है, जिससे पेड़ की शाखा पर जलने के निशान भी देखे जा सकते हैं।
इस वजह से इलाके में बारिश के दौरान पावर कट भी लगते हैं। लंबे समय से यहां पेड़ की टहनियां काटने अथवा नया खंबा लगाने जैसे उपाय नहीं किए गए। इतना ही नही यहां ट्रासंफर के बाहर भी सुरक्षा नही है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी ने कहा कि, इस बारे सूचना अथवा फोटो मिलने के बाद उन्होने संबंधित कर्मचारियों को पेड़ से तारे हटाने के निर्देश दे दिए हैं।