HNN/ ऊना
पुलिस थाना गगरेट के तहत बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मृत्यु हो गई है। युवक को क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था परंतु वहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अर्जुन सिंह वार्ड नम्बर 3 निवासी कुठेड़ा खेरला तहसील घनारी के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बाइक के आगे कुत्ता आ जाने के कारण हुआ है। अर्जुन सिंह बाइक लेकर लोहारली से अपने घर की ओर निकला ही था कि तभी गांव कुठेड़ा खेरला में बाइक के आगे कुत्ता आ गया।
ऐसे में युवक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए तुरंत गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया। परंतु युवक ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।