HNN/ सोलन
सोलन-कंडाघाट के दोलग गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई है जबकि चालक घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वही, ट्रक को टक्कर मारने के बाद दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसे पुलिस ने बाद में धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, जो ट्रक (यूपी 12 एटी 6558) हादसे का शिकार हुआ है उसमें सेब लोड़ किये हुए थे। यह ट्रक शिमला से चंडीगढ़ की तरफ सेब की खेप लेकर जा रहा था कि तभी कंडाघाट से आधा किलोमीटर आगे पहुँचने पर एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टक्कर लगने से सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 फीट नीचे गोलग गांव की सड़क पर जा गिरा। हादसे में युवक की मृत्यु हो गई जबकि ट्रक का चालक जख्मी हुआ। वहीँ, सेब से लदे ट्रक को टक्कर मरने वाला आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने बाद में शालाघाट से पकड़ लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group