HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में मटर की फसल का तुड़ान शुरू हो चुका है जिसके किसानों को उम्दा दाम मिल रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि व्यापारी मटर को खरीदने के लिए उनके घर द्वार पर ही पहुंच रहे हैं जिसके उन्हें घर बैठे-बैठे ही बेहतरीन दाम मिल रहे हैं। घर द्वार पर ही मिल रहे अच्छे दामों के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
किसानों की माने तो जुलाई माह में उन्होंने मटर की बिजाई की थी तथा अक्तूबर माह में मटर का तुड़ान शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मटर की फसल तैयार होने के बाद उन्हें मंडियों का रुख करना पड़ता था परंतु इस बार बाहरी राज्यों के व्यापारी खुद उनके घर द्वार पर मटर खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि चुराह उपमंडल में इस बार मटर की बंपर फसल हुई है तथा मटर सीजन जोरों पर है। इसके चलते किसानों को घर-द्वार पर ही मटर के 100, 120 और 136 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दाम मिल रहे हैं। मटर के मिल रहे बेहतरीन दामों के चलते किसानों के चेहरे भी इन दिनों चमके हुए हैं। घर द्वार पर ही मटर की फसल को बेचकर किसानों की आमदनी भी अच्छी हो रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group