HNN / पांवटा साहिब
गिरिपार क्षेत्र के लोगों के द्वारा पांवटा साहिब के पहाड़ी कॉलोनी में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अतर सिंह नेगी के द्वारा की गई। इस बैठक में अतर सिंह नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब में 2 मार्च को शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हाटी के लोगो के द्वारा सरकार को जगाने के लिए इस प्रदर्शन को किया जायेगा ताकि हाटियों को जनजातीय दर्जा दिया जाए।
अतर सिंह नेगी ने कहा कि बुधवार के दिन शहीद स्मारक वाई प्वाइंट से एसडीएम कोर्ट तक हाटियों के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में उपस्थित सिरमौर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, ओपी ठाकुर, जगमोहन सूर्य, रामलाल हांडा, सुरेश शर्मा, तपेंद्र ठाकुर, अशोक शर्मा, यशपाल ठाकुर, भीम सिंह, कल्याण, जगदीश शर्मा, बलदेव शास्त्री आदि मौजूद रहे।