The girl fainted on the highway, people remained spectators, the police...

हाईवे पर बेहोश हुई युवती, तमाशबीन बने रहे लोग, पुलिस ने…

HNN / बिलासपुर

भोट में बाइक सवार एक युवती अचानक बेहोश होकर हाईवे के किनारे गिर गई। गनीमत यह रही कि युवती बीच हाईवे पर नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को जिला चिकित्सालय ले गई।

दरअसल, तीस वर्षीय बाइक सवार युवती थाना क्षेत्र के पत्थरखेड़ा गांव के पास स्थित हाईवे किनारे नल के पास अचानक बेहोश होकर गिर गई। युवती को हाईवे के किनारे गिरता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एंबुलेंस की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया।

यहां जब युवती होश में आई तो पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह हाईवे के समीप पहुंची तो अचानक उसे चक्कर आया और वह नीचे गिर गई। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया और उनके हवाले किया।


by

Tags: