Products of handicraft artisans became the center of attraction

हस्तशिल्प कारीगरों के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

हस्तशिल्प ऊनी उत्पादों के स्टाॅल प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए 1 फरवरी तक केनरा बैंक के नजदीक प्री-पैड पार्किंग में बिक्री एवं प्रदर्शनी स्टाॅल लगाए गए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी उत्तम चंद ने दी।

उन्होंने बताया कि स्टाॅलों में हिमालयन फेव उत्पादन कम्पनी लिमिटेड कुल्लू के कारीगरों द्वारा निर्मित शाॅल, लोई, जैकेट, जुराब व मफलर इत्यादि की बिक्री हेतु ऊनी उत्पाद रखे गए हैं।

उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदर्शनी स्थल में अवश्य आएं और हस्तनिर्मित उत्पादों का क्रय करें।


Posted

in

,

by

Tags: