लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हवा के रुख के साथ जंगल में लगी आग पहुंची गांव, चपेट में आने से दुधारू गाय समेत…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Apr 10, 2022

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के जंगलों में आग लगी हुई है। हवा के रुख के साथ आग जंगल के साथ लगते रिहायशी मकानों में पहुंच चुकी है। हालांकि गांव वाले आग को बुझाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं लेकिन लकड़ी के मकान होने के चलते आग निरंतर बढ़ती जा रही है और अब तक छह मकान समेत चार पशुशाला आग की भेंट चढ़ चुकी है।

आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। कुछ लोग तो घरों से अपना सामान बाहर निकालकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि इस घटना में अब तक एक दुधारू गाय समेत कुत्ता आग की भेंट चढ़ चुके हैं। उधर एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस आगजनी की घटना में अब तक जितने भी परिवार बेघर हुए हैं उन्हें फौरी राहत के तौर पर पंद्रह हजार रूपये दिए जाएंगे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841