HNN / काँगड़ा
शक्तिपीठ बृजेश्वरी मंदिर में बुधवार को हुई घटना में घायल उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु मनफूल सिंह की हालत में अब सुधार है। वही , कल जब बुजुर्ग को होश आया तो पुलिस ने उसके बयान दर्ज किये। जिसमे उसने बताया कि उसको किसी ने धक्का नही दिया था। वह माँ की भक्ति में लीन था। जैसे ही उसने हवन कुंड में आहुति डाली अचानक वह अनियंत्रित होकर हवन कुंड में जा गिरा।
बता दें कि हवन कुंड में आग की चपेट में आने से बुजुर्ग 40 फीसद झुलस गया है। पुलिस ने इसे घटना मानकर और बुजुर्ग के बयान दर्ज कर मामला दर्ज नहीं किया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं का हवन कुंड के समीप जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वही, हवन कुंड के पास सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं।