HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर के सौजन्य से निकाली गई यह यात्रा शमशेर स्कूल से शुरू होकर शहीद स्मारक और उपायुक्त कार्यालय से होते हुए वापस स्कूल परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर शहीद स्मारक पर सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने यात्रा में शामिल सभी लोगों को शपथ भी दिलाई।

इस यात्रा का मुख्य मकसद युवा पीढ़ी को देशभक्तों के कठिन संघर्षों के बाद मिली आजादी के महत्व से अवगत करवाना था। यात्रा के दौरान स्टेपको संस्था नाहन की ओर से देशभक्ति पर नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके साथ साथ हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी और स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य पेश किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस यात्रा में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया, जिनमें राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, डाईट नाहन के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सिरमौर कांता नेगी ने सभी का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डाईट प्रवक्ता डॉ. ईश्वर दास राही, शीतल भारद्वाज, रचना रावत व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों सहित लगभग 500 लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group