लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरोली विधानसभा क्षेत्र बनेगा प्रदेश का पहला ‘स्मार्ट विधानसभा क्षेत्र’

NEHA | 2 अक्तूबर 2024 at 11:17 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का पहला पूर्णतः सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित विधानसभा क्षेत्र बनेगा। अगले 15-20 दिनों में यह सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस परियोजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वार, मुख्य मार्ग, महत्वपूर्ण स्थल, चौराहे, बाजार और शिक्षण संस्थान सीसीटीवी से लैस होंगे। इसके अलावा इंटरनेट की सुविधा को पूरी तरह से हरोली में उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे हर जानकारी और सेवा ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों में सेंटर स्कूल, ट्रिपल आईटी, आईटीआई, और तीन डिग्री कॉलेजों की स्थापना जैसी उपलब्धियां शामिल हैं। इन सभी संस्थानों का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी कौशल से सुसज्जित करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें