HNN / शिमला
जिला शिमला के तहत आने वाले प्रेम घाट में हरियाणा के व्यापारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय वामन निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वामन काफी लंबे समय से प्रेम घाट में व्यापारी की दुकान करता था। यहां उसके साथ उसके बेटा-बहू भी रहते थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह जब वामन दुकान पर जाने के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो उन्होंने उसे आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
काफी देर बाद जब उसकी बहू उसे कमरे में जगाने के लिए गई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसके ससुर ने छत के एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
उधर, डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।