हरिपुर में मिनी सचिवालय के लिए जमीन हस्तांतरण के आदेश जारी…

BySAPNA THAKUR

Nov 20, 2021

HNN/ कांगड़ा

हरिपुर में मिनी सचिवालय के भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग की भूमि हस्तांतरित करने के आदेश दे दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि पिछले लंबे अरसे से हरिपुर में मिनी सचिवालय की मांग उठाई जा रही है इसी कड़ी में अब भूमि राजस्व विभाग को स्थानंतरित होने से मिनी सचिवालय की निर्माण की दिशा में सार्थक कदम उठाया जा सकता है।

इससे लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हरिपुर में मिनी सचिवालय का निर्माण होने पर तहसील कार्यालय का कामकाज भी बेहतर तरीके से होगा और लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में तहसील कार्यालयों तथा पटवार सर्किलों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े।

उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने उपमंडलाधिकारियों को नियमित तौर पर पटवार सर्किलों के निरीक्षण तथा फील्ड में जाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि भू-संबंधी लंबित मामलों को त्वरित निपटाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें।

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी रिकार्ड भी लोगों को आनलाइन मिले इसके लिए भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर राजस्व अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समीक्षा बैठक भी आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जाएं इसके लिए उपमंडल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग भी आयोजित की जाए।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: