लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार में सड़क की दशा खराब, जगह-जगह गड्ढे

SAPNA THAKUR | 3 अक्तूबर 2021 at 2:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ श्री रेणुका जी

जिला सिरमौर के हरिपुरधार में सड़क की दशा काफी खराब हो गई है। यहां जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं। इसके चलते आए दिन दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। बारिश में मार्ग की हालत और खराब हो गई है जिससे न केवल वाहन चालकों बल्कि राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हरिपुरधार बाजार से स्कूल जाने वाली सड़क पर गड्ढों की भरमार है। बरसात का पानी गड्ढों में भर जाता है जिससे स्कूली छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से वाहन पार होते ही बच्चों के कपड़े तक खराब हो रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालाँकि लोक निर्माण विभाग ने चंद रोज़ पहले ही हरिपुरधार-नाहन सड़क पर पड़े गड्ढों को भरा था परंतु बरसात के कारण सड़कों की हालत फिर से खराब हो गई है। उधर, अधिशासी अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष हरिपुरधार से संगडाह तक पूरी सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें