HNN/हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में एक महिला को बस की तरफ दौड़ना महंगा पड़ गया। बस की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। जिसे सीएचसी हरिपुरधार में प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ ले जाया गया। इसके बाद सोलन और वहां से शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की एक बस लानी बोराड़ से शिमला की तरफ का रही थी। बस जब हरिपुरधार पहुंची तो जासवी गांव की 80 वर्षीय महिला दुर्गी देवी बस की तरफ दौड़ पड़ीं। इस बीच उसका पैर फिसला और वह बस की चपेट में आ गई। गनीमत ये रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इससे महिला टायर के नीचे आने से बच गई। हादसे में महिला के पैर में भारी चोट आई है।
मौके पर मौजूद लोग दुर्गी देवी को तुरंत सीएचसी हरिपुरधार ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से राजगढ़ रेफर किया गया। इसके बाद महिला को सोलन अस्पताल में उपचार दिया गया। यहां से महिला को शिमला रेफर किया गया है. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।