HNN/ संगड़ाह
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा हरिपुरधार बाजार में दो अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए कुल 20 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों दबोचा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला गिरोह हरिपुरधार बाजार में चौहान वेल्डिंग वर्कशॉप के पीछे एक कमरे में जुआ खेल रहा था, जिनमें 12 लोग शामिल थे।
इनसे 2,00,738 की नकदी व ताश की गड्डी भी कब्जे में ली गई। दूसरा गिरोह महासू कम्युनिकेशन नामक दूकान के पीछे वाले कमरे में आठ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनसे भी 52 ताश के पत्ते व 23,560 रूपए कब्जे में लिए गए। रविवार रात हुई इस छापेमारी के बाद दोनों गिरोह के कुल 20 लोगों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-1867 की धारा 3 व 4 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह में दो दिन में जूआ खेलते कुल 28 लोग पकड़े जा चुके हैं और दीपावली के चलते पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।
Share On Whatsapp