HNN/हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार इलाके में सड़क पर एक साथ 3 तेंदुए कैमरे में कैद हुए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना डाहर गांव के समीप सामने आई है।
जानकारी के अनुसार मोहन छींटा अपनी गाड़ी में शिमला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान डाहर गांव के समीप उन्हें सड़क किनारे एक साथ तीन तेंदुए दिखे। मोहन के मित्र एवं स्थानीय निवासी मदन सूर्यवंशी ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे डाहर गांव के समीप (मुनिम की दुकान के पास) 3 तेंदुए देखे गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि यह घटना शिमला जाते समय देखने को मिली, जिन्हें उनके मित्र मोहन ने कैमरे में कैद कर लिया। सूर्यवंशी ने सभी गांववासियों से अपील की कि रात के समय विशेष सतर्कता बरतें. खासकर नौजवान साथी जो आर्मी की तैयारी के लिए सुबह दौड़ते हैं। उन्होंने वन विभाग से भी आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group