Himachalnow/हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार बाजार में चल रहे आरा मशीन शेड में अचानक आग भड़क गई। इस अग्निकांड में शेड में रखी मशीनरी के साथ आटा पीसने की चक्की, ख़राद, पिंजा व मोटर व शाफ्ट आदि सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इस घटना से आरा मशीन के मालिक बलवीर ठाकुर को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
घटना मंंगलवार देर रात की है। जब लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. इस बीच तड़के 3ः00 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाले सुंदर सिंह की नींद खुली तो उन्होंने आराम मशीन शेड में आग भड़की देखी। आग ने पूरे लकड़ी के पूरे शेड को अपनी चपेट में लिया था।इसकी सूचना उन्होंने पड़ोसियों के साथ साथ आरा मशीन के मालिक को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोग एकत्रित हुए और पानी की बाल्टियां लेकर आग बुझाने के प्रयास किए। आग तब तक इतनी भड़क गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।बलवीर ठाकुर ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। उन्होंने बताया कि आरा मशीन लकड़ी के एक शेड में बनी हुई थी।शेड में आग लगने से आटा पीसने की चक्की समेत अन्य मशीनरी को भी भारी क्षति हुई है। इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बलवीर ने सरकार से मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई की करने की मांग की है। उधर, नायब तहसीलदार हरिपुरधार संतोष कुमारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है।नुकसान का जायजा लेने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group